आधा दर्जन से अधिक वाहनों से लूट-पाट
भैरोपुर गांव के समीप सड़क पर शीशम का पेड़ गिरा कर घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम दिघवारा. दरियारपुर थाना क्षेत्र के मानपुर-गड़खा पथ पर भैरोपुर कॉलेज के समीप हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों के यात्रियों की पिटाई कर लाखों का सामान लूट कर चलते बने. […]
भैरोपुर गांव के समीप सड़क पर शीशम का पेड़ गिरा कर घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम दिघवारा. दरियारपुर थाना क्षेत्र के मानपुर-गड़खा पथ पर भैरोपुर कॉलेज के समीप हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों के यात्रियों की पिटाई कर लाखों का सामान लूट कर चलते बने. अपराधियों ने पहले शीशम के पेड़ को सड़क पर काट कर गिरा दिया. फिर बारी-बारी से इस मार्ग पर गुजरनेवाले सभी बड़े व दोपहिया वाहनों पर सवार यात्रियों को रोक कर जम कर पिटाई की व यात्रियों के पास रखे नकद, सोने-चांदी के आभूषण व पर्स छीन लिये. बेखौफ अपराधियों की लूट-पाट शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:55 से शुरू हुई, जो एक घंटे तक चली. हाथों में कट्टा व हथियार से लैस अपराधियों ने रास्ते से गुजरनेवाले किसी भी यात्रियों को नहीं बख्शा. शव लेकर लौट रहे एंबुलेंस पर सवार मृतक के परिजनों से भी अपराधियों ने 20 हजार नकद व सोने की चेन छीन ली. छिनतई व लूट के शिकार हुए डेरनी थाना क्षेत्र के बली टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.