उद्योग खोलने के लिए ऋण देने में बैंक नहीं दिखा रहा उदारता
आठ माह में बैंकों ने कोई ऋण नहीं दिया उद्योग निदेशक ने लिखा बैंकर्स समिति को पत्र प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलना है ऋण संवाददाता, पटना बिहार में बेरोजगारों को उद्योग खोलने के लिए ऋण देने में बैंक उदारता नहीं दिखा रहा है. बिहार में 8495 लोगों को बैंक ऋण देने के […]
आठ माह में बैंकों ने कोई ऋण नहीं दिया उद्योग निदेशक ने लिखा बैंकर्स समिति को पत्र प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलना है ऋण संवाददाता, पटना बिहार में बेरोजगारों को उद्योग खोलने के लिए ऋण देने में बैंक उदारता नहीं दिखा रहा है. बिहार में 8495 लोगों को बैंक ऋण देने के लिए उद्योग विभाग ने 65 बैंकों को अनुश्ंासा भेजी है. बैंकों को अनुशंसा भेजे आठ माह हो गये,पर आज तक किसी को बैंकों ने ऋण मुहैया नहीं कराया है. उद्योग विभाग ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 8495 लोगों को बैंक ऋण देने की अनुशंसा की है. उद्योेग निदेशक शैलेश ठाकुर ने इस बाबत बैंकर्स समिति के संयोजक, आंचलिक प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, आंचलिक प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी और शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखा है. उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से लक्ष्य के अनुसार ऋण की स्वीकृति देने और भुगतान कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चार दिसंबर, 2014 तक 6421 ऋण आवेदन पत्र जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स द्वारा चयनित कर बैंकों को अग्रसारित किया गया है. इसके पूर्व वित्तीय वर्ष 2013-14 के 2074 आवेदन बैंकों में लंबित हैं.