सामूहिक सूर्य नमस्कार आज-सं
पटना. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 14 दिसंबर को शहर में कई जगहों पर योगाथन का आयोजन होगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे. राज्य मीडिया समन्वयक रमेश कुमार ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा व्यायाम है, जिसमें मानव शरीर के लिए आवश्यक लगभग सभी व्यायाम समाहित हैं. विनयानंद झा […]
पटना. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 14 दिसंबर को शहर में कई जगहों पर योगाथन का आयोजन होगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे. राज्य मीडिया समन्वयक रमेश कुमार ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा व्यायाम है, जिसमें मानव शरीर के लिए आवश्यक लगभग सभी व्यायाम समाहित हैं. विनयानंद झा ने बताया कि एक सप्ताह से कई लोगों को सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स की ट्रेनिंग दी जा रही थी. रविवार को तमाम लोग यही स्टेप दुहरायेंगे. अलग-अलग जगहों पर यह कार्यक्रम अलग-अलग समय पर होगा. यह कार्यक्रम अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगह होगा. एनआइटी, सायंस कॉलेज, गांधी मैदान, एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के साथ ही आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, गायघाट रिमांड होम और फुलवारी जेल में भी सूर्य नमस्कार होगा. इसमें भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा. साथ ही 108 सेट सूर्य नमस्कार करनेवालों को गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.