22 को राजद-जदयू सहित छह दलों का जंतरमंतर पर वादा निभाओ धरना

संवाददाता,पटनाराजद-जदयू सहित छह दलों का वादा निभाओ महाधरना 22 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि महाधरने का आयोजन भाजपा के भय से नहीं, बल्कि देश में पैदा हुए फासीवादी संकट के मद्देनजर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धरने में राजद, जदयू, समाजवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 5:02 PM

संवाददाता,पटनाराजद-जदयू सहित छह दलों का वादा निभाओ महाधरना 22 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि महाधरने का आयोजन भाजपा के भय से नहीं, बल्कि देश में पैदा हुए फासीवादी संकट के मद्देनजर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धरने में राजद, जदयू, समाजवादी पार्टी, जनता दल एस, इंडियन लोकदल और समाजवादी जनता पार्टी के नेता शामिल होंगे. सत्ता में आने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धन लाने व सभी के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था. बेरोजगारों को नौकरी व किसानों को राहत देने और महंगाई पर रोक लगाने का भी वादा किया था. अब सत्ता में आ गये, तो उलटा आचरण कर रहे हैं. संसदीय लोकतंत्र पर खतरा है. धरने में राजद के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिलों के प्रभारी व जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रो तनवीर हसन, चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version