जिस विषय की परीक्षा, उस विषय के टीचर नहीं होंगे एग्जाम ड्यूटी में
– मार्च में होने वाले एसए-2 की होम बोर्ड के लिए सीबीएसइ ने लिया फैसलासंवाददाता, पटनासीबीएसइ जहां अगले सेशन से 10वीं में सिर्फ बोर्ड परीक्षा लेने पर विचार कर रही है. स्कूल बेस्ड बोर्ड को समाप्त किया जा सकता है. वहीं मार्च में होने वाले स्कूल बेस्ड बोर्ड के लिए भी नियम को कड़ा कर […]
– मार्च में होने वाले एसए-2 की होम बोर्ड के लिए सीबीएसइ ने लिया फैसलासंवाददाता, पटनासीबीएसइ जहां अगले सेशन से 10वीं में सिर्फ बोर्ड परीक्षा लेने पर विचार कर रही है. स्कूल बेस्ड बोर्ड को समाप्त किया जा सकता है. वहीं मार्च में होने वाले स्कूल बेस्ड बोर्ड के लिए भी नियम को कड़ा कर रहा है. 15 मार्च से 30 मार्च के बीच होने वाले एसए (समेटिव असेसमेंट) टू यानी स्कूल बेस्ड बोर्ड की परीक्षा में अब उन विषयों के टीचर्स को ही एग्जाम ड्यूटी में नहीं लगाया जायेगा, जिस विषय की परीक्षा उस दिन होने वाली होगी. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है. परीक्षा के दौरान सब्जेक्ट वाले टीचर्स की मनमानी भी होने की शिकायत मिली है. इसको लेकर सीबीएसइ ने 2015 मार्च में होने वाले स्कूल बेस्ड के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. बोर्ड परीक्षा की तरह 15 मिनट का अतिरिक्त समय दे स्कूल आम तौर पर स्कूल बोर्ड में बोर्ड परीक्षा के नियमों का ध्यान स्कूल वाले नहीं रखते है. ऐसे में सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को निर्देश है कि स्कूल बेस्ड बोर्ड में भी वो सारे नियम फॉलो किया जायें, जो बोर्ड बेस्ड बोर्ड में किया जाता है. परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिले. इसके साथ ही परीक्षा की टाइमिंग 10.30 बजे से हो. तीन घंटे के समय सीमा में बोर्ड का ही सारा परीक्षा पैटर्न लागू होना चाहिए. सीबीएसइ ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि कि 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स का पास पर्सेंट तो बढ़ गया ै, लेकिन क्वालिटी एजुकेशन में काफी गिरावट आयी है. स्कूल बेस्ड बोर्ड को स्कूल सही तरीके से नहीं ले पा रहे है.