दवा घोटाले के आरोपी पर सरकार को कार्रवाई की हिम्मत नहीं: मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि निगम के आयुक्त को निलंबन करने वाली राज्य सरकार को दो सौ करोड़ की दवा घोटाले के अधिकारी को निलंबित करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुलदीप नारायण को तथ्यहीन आरोपों में निलंबित किया है, लेकिन सौ करोड़ से ज्यादा […]
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि निगम के आयुक्त को निलंबन करने वाली राज्य सरकार को दो सौ करोड़ की दवा घोटाले के अधिकारी को निलंबित करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुलदीप नारायण को तथ्यहीन आरोपों में निलंबित किया है, लेकिन सौ करोड़ से ज्यादा की दवा घोटाले में बीएमएसआईसीएल के एमडी प्रवीण किशोर और समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पर को निलंबित करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. मोदी ने कहा कि इन अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की जगह सरकार ने उन्हें बचाने के लिए उनके पैतृक विभाग में वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत से आम जनता परेशान है और उन्हें बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है. वहीं अधिकारी बीएमएसआइसीएल ने छह जून 2014 से दवाओं की खरीद बंद कर दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा खरीद के लिए लगभग 66 करोड़ रुपये के आवंटन के बावजूद जिलों में सिविल सर्जन निविदा निकालने से कतराने लगे है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी के लिए 33 और इनडोर के लिए 112 प्रकार की दवाएं निर्धारित है, मगर अस्पतालों में दवाओं के लिए हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बार-बार सौ करोड़ से ज्यादा के दवा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. इससे सरकार भाग रही है.