प्रशिक्षण पाकर बेहतर रोजगार करें : राजीव

फोटो -सैमसंग ने दीघा घाट में शुरू किया सैमसंग टेक्निकल स्कूलसंवाददाता, पटना सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने दीघा घाट में वीमेंस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया है. इसकी स्थापना राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सामान्य रोजगार व प्रशिक्षण निदेशालय के साथ मिल कर किया गया है. यह देश का 18वां स्कूल है. एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

फोटो -सैमसंग ने दीघा घाट में शुरू किया सैमसंग टेक्निकल स्कूलसंवाददाता, पटना सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने दीघा घाट में वीमेंस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया है. इसकी स्थापना राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सामान्य रोजगार व प्रशिक्षण निदेशालय के साथ मिल कर किया गया है. यह देश का 18वां स्कूल है. एक से डेढ़ माह में यहां से प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. ये बातें कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मीडिया और सीएसआर के प्रमुख) राजीव मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का मकसद यह है कि युवाओं को कौशल हासिल करने के मौके मिल सकें. इस स्कूल में अराइज प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा. सैमसंग की प्राथमिकता है कि प्रशिक्षण पाकर बेहतर रोजगार करें. महिलाओं को मोबाइल, टेलीविजन, एसी, वाशिंग मशीन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों का मूल्यांकन करके उन्हें उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सेवा उद्योग में रखा जायेगा. दिल्ली-एनसीआर में चल रहे पहले बैच में 78 में से 48 को तत्काल रोजगार मिल गया है. सैमसंग ने शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है गुरु शिक्षा. आइटीआइ के अलावा सैमसंग भी अलग से सर्टिफिकेट देगी. कंप्यूटर एजुकेशन पर है फोकस : उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस कंप्यूटर एजुकेशन पर है. बिहार में नवोदय विद्यालय से जल्द ही एमओयू किया जायेगा. इसका मकसद विद्यार्थिंयों को क्वालिटी एजुकेशन देना हैं. उन्हें स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. 2015 में 200 स्मार्ट क्लास लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version