पटना विवि प्रतिकुलपति धनबाद रवाना
प्रोफेसर वर्मा को एक और सम्मानलाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति और ताप विश्लेषण से जुड़े हुए अनुसंधान के क्षेत्र में भारत का परचम लहराने वाले प्रो रणजीत वर्मा रविवार को धनबाद रवाना हुए. वह 15 से 17 दिसंबर तक चलने वाले भारतीय रसायनज्ञ परिषद् के 33 वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग ले रहे हैं. […]
प्रोफेसर वर्मा को एक और सम्मानलाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति और ताप विश्लेषण से जुड़े हुए अनुसंधान के क्षेत्र में भारत का परचम लहराने वाले प्रो रणजीत वर्मा रविवार को धनबाद रवाना हुए. वह 15 से 17 दिसंबर तक चलने वाले भारतीय रसायनज्ञ परिषद् के 33 वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम इंडियन स्कूल ऑफमाइंस में होगा. सम्मलेन के दौरान उन्हें एप्लिकेशन्स ऑफथर्मल एनालिसिस एंड कैलोरीमेट्री (सैटक -2014) विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता एवं संयोजन करने का दायित्व दिया गया है. प्रो वर्मा को इसी वर्ष इंस्टीट्यूट ऑफकेमिस्ट्स ने फेलोशिप से नवाजा है. पिछले सप्ताह प्रो वर्मा ने कुरु क्षेत्र में भी ताप विश्लेषण के भौतिक रसायन पर विशेष आमंत्रित दिया है. इसके पूर्व भी उन्होंने इस तरह की दो सैटक संगोष्ठियां चंडीगढ और पटना में व 2012 में जापान के ओसाका शहर स्थित किंकी यूनिवर्सिटी में भाग लिया. इसके बाद प्रतिष्ठित शोध पत्रिका ‘जर्नल ऑफ थर्मल एनालिसिस एंड कैलोरीमेट्री’ (स्प्रिंगर साइंस यूरोप) ने अपने विशेष अंकों में अतिथि संपादक प्रो वर्मा थे.