दवा व्यवसायी की पुत्री के अपहरण की योजना विफल, गिरफ्तार
मांझा में पूर्व मुखिया की बेटी के अपहरण की थी योजना अगवा करने के लिए रिक्शाचालक का किया इस्तेमाल आरोपित को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस गोपालगंज. मांझा थाने के गुलाम हुसैन टोले में रविवार की देर शाम एक बच्ची के अपहरण की योजना विफल हो गयी. अपराधियों ने दवा व्यवसायी की पुत्री […]
मांझा में पूर्व मुखिया की बेटी के अपहरण की थी योजना अगवा करने के लिए रिक्शाचालक का किया इस्तेमाल आरोपित को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस गोपालगंज. मांझा थाने के गुलाम हुसैन टोले में रविवार की देर शाम एक बच्ची के अपहरण की योजना विफल हो गयी. अपराधियों ने दवा व्यवसायी की पुत्री को अगवा करने के लिए रिक्शाचालक का इस्तेमाल किया था. हालांकि परिजनों की सूझ-बूझ से बदमाशों की साजिश नाकाम हो गयी. परिजनों ने रिक्शाचालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मांझा पुलिस रिक्शाचालक से पूछताछ कर रही है. पूर्व मुखिया व दवा कारोबारी जाहिद परवेज अंसारी की तीन साल की पुत्री ईशा परवेज के अपहरण की योजना थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की शाम पूर्व मुखिया के घर दानापुर का रिक्शाचालक नसरुल्लाह पहुंचा. घर के परिजनों से बच्ची को उसके पिता द्वारा दुकान पर बुलाने की बात कह कर साथ ले जाने लगा. इतने में परिजन बच्ची के पिता के पास फोन कर स्थिति से अवगत हो गये. मामला समझ में आने के बाद परिजनों ने रिक्शाचालक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी गयी. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. चालक ने पुलिस को बताया कि किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर बच्ची को घर से बुलाने के लिए आया था. वहीं, परिजन अपहरण करने की साजिश बता रहे थे. देर शाम घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी.