जदयू-राजद मिलन का मतलब जंगल राज: लोजपा
संवाददाता, पटनालोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि राज्य में जदयू और राजद के गंठबंधन का मतलब ही जंगल राज की वापसी है. उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर कहा है कि ये सत्य है कि बुढ़ा तोता पोस नहीं मानता है तो यह भी सत्य है कि नेचर और […]
संवाददाता, पटनालोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि राज्य में जदयू और राजद के गंठबंधन का मतलब ही जंगल राज की वापसी है. उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर कहा है कि ये सत्य है कि बुढ़ा तोता पोस नहीं मानता है तो यह भी सत्य है कि नेचर और सिगनेचर नहीं बदलता है. मुख्यमंत्री को अवश्य समझ लेना चाहिए की नीतीश कुमार को बहुमत जंगल राज के खिलाफ मिला था. आज उसी पार्टी के साथ सरकार भी चला रहे हैं और राजद जदयू का मिलन समारोह भी होने वाला है. पारस ने कहा की जिस दिन से राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे है. उसी दिन से बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.