आज भी रिमझिम बारिश, बुधवार से और बढ़ेगी ठंड-सं

संवाददाता, पटनाराजधानी का मौसम रविवार को अचानक बदल गया. अहले सुबह से ही बादल छाना शुरू हो गया और दिन के साढ़े 10 बजे से देर शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही. सोमवार को भी आसमान में बादल छाया रहेगा और रिमझिम बारिश होगी. रिमझिम बारिश होने से न्यूनतम तापमान में शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 11:02 PM

संवाददाता, पटनाराजधानी का मौसम रविवार को अचानक बदल गया. अहले सुबह से ही बादल छाना शुरू हो गया और दिन के साढ़े 10 बजे से देर शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही. सोमवार को भी आसमान में बादल छाया रहेगा और रिमझिम बारिश होगी. रिमझिम बारिश होने से न्यूनतम तापमान में शनिवार की तुलना में चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार से सूबे के ऊपर पड़ना शुरू हो गया है और मंगलवार तक बनी रहेगी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार की शाम तक पूर्ण रूप से खत्म हो जायेगा और न्यूनतम तापमान घटना शुरू हो जायेगा. बुधवार से न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से पांच से सात डिसे नीचे गिरने की संभावना है. इसका कारण है कि पश्चिमी विक्षोभ के पीछे ठंडी हवा चल रही है. ऐसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा, तो ठंडी हवा अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. इससे सूबे के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर चलना शुरू हो जायेगा और कंपकंपी भरी ठंड महसूस होने लगेगी

Next Article

Exit mobile version