अब भी जंकशन पर उतर रहा पार्सल का सामान-सं

– राजेंद्रनगर टर्मिनल पर उतारने का मुख्य वाणिज्य अधिकारी ने दिया था आदेशसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर मुख्य वाणिज्य अधिकारी महबूब रब के आदेश की फिर धज्जियां उड़ रही हैं. रविवार को भी जैसे ही दिल्ली से जनसाधारण एक्सप्रेस आयी पार्सल से सामान उतारा जाने लगा. इसके लिए ट्रेन को करीब 40 मिनट तक रोक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 11:02 PM

– राजेंद्रनगर टर्मिनल पर उतारने का मुख्य वाणिज्य अधिकारी ने दिया था आदेशसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर मुख्य वाणिज्य अधिकारी महबूब रब के आदेश की फिर धज्जियां उड़ रही हैं. रविवार को भी जैसे ही दिल्ली से जनसाधारण एक्सप्रेस आयी पार्सल से सामान उतारा जाने लगा. इसके लिए ट्रेन को करीब 40 मिनट तक रोक दिया गया. इससे डाउन में आरी रही गरीब रथ, राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक आदि ट्रेनों को सचिवालय और आउटर के बीच रोक दिया गया. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर पार्सल का सामान उतारने के बाद ट्रैक पार कराया जा रहा था. क्या था आदेशनवंबर में टिकट चेकिंग के दौरान महबूब रब ने पार्सल उतारते हुए देखा था. इसके बाद उन्होंने जनसाधारण एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला, इंदौर-पटना, संघमित्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, जो पटना जंकशन से खुलती हैं, का सामान जंकशन के बदले राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतारने का आदेश दिया था. इतना ही नहीं इस आदेश पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और दानापुर मंडल की ओर से भी सहमति बनायी गयी थी. बावजूद आज भी सामान उतारा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version