बराढ़ी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण पर रोक

प्रखंड शिक्षा अधिकारी से मांगी गयी रिपोर्टब्रह्मपुर. प्रखंड के बराढ़ी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने तत्काल रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है, जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथ प्रसाद से अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी है. हालांकि भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 5:02 PM

प्रखंड शिक्षा अधिकारी से मांगी गयी रिपोर्टब्रह्मपुर. प्रखंड के बराढ़ी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने तत्काल रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है, जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथ प्रसाद से अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी है. हालांकि भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. बीइओ ने बताया कि अद्यतन रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय बराढ़ी को उच्च विद्यालय मंे उत्क्रमित इसी साल जुलाई मंे किया गया, जिसके लिए भवन निर्माण किया जा रहा है. विद्यालय के उत्क्रमण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका मामला राज्य सरकार तक पहंुच गयी है. भवन निर्माण पर रोक लगाने की सूचना मिलते ही बराढ़ी गांव में उबाल आ गया है. मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि भादा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया जाना चाहिए था, क्योंकि बच्चांे को चार किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ता है. उप प्रमुख अयोध्या सिंह यादव ने बताया कि इस विद्यालय के पास अपनी जमीन है तथा इस गांव के बच्चांे को दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था. इस विद्यालय को उत्क्रमित किया जाना सही है. पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर शर्मा ने बताया कि सरकार के नियमानुकूल सरकारी पदाधिकारियों द्वारा उत्क्रमण के लिए इस विद्यालय का चयन किया गया. इसमें फेर बदल बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version