पेंशनर समाज ने दिया धरना और रखा उपवास

नि:शुल्क चिकित्सा को लेकर सरकार गंभीर नहींफोटो-2-समाहरणालय के सामने धरना व उपवास पर बैठे पेंशनर समाज के लोग बक्सर. बक्सर जिला पेंशनर समाज की ओर से समाहरणालय के गेट पर एक दिवसीय धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिहार सरकार के अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध आक्रोश जताया गया. जिले के पेंशनर समाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:02 PM

नि:शुल्क चिकित्सा को लेकर सरकार गंभीर नहींफोटो-2-समाहरणालय के सामने धरना व उपवास पर बैठे पेंशनर समाज के लोग बक्सर. बक्सर जिला पेंशनर समाज की ओर से समाहरणालय के गेट पर एक दिवसीय धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिहार सरकार के अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध आक्रोश जताया गया. जिले के पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष सुखदेव राय, जिला सचिव झन्नू लाल ने इस मौके पर कहा कि मुफ्त चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की घोषणा कर सरकार ने पेंशनरों को लुभाने का प्रयास किया, मगर अब तक इसका कार्यान्वयन नहीं करके आक्रोश बढ़ा दिया है. इस संबंध में एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को समाज की ओर से दिया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय ने की और कहा कि सरकार संवेदनहीन और क्रूर हो गयी है. उन्होंने 30 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकल्प देने की सूचना को निरस्त करने की मांग की और कहा कि जब तक नि:शुल्क इलाज संभव नहीं होगा वे विकल्प नहीं देंगे. केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप पांच सौ रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने की मांग रखी. साथ ही यह भी कहा कि असाध्य रोगों के लिए व्यय की सीमा को निर्धारित नहीं किया जाय. धरना व उपवास पर सुखदेव राय, दीप नारायण सिंह, ललन जी पांडेय, विश्वनाथ सिंह, प्रभाकर मिश्र, गोपाल सिंह, सुदर्शन पाठक, केदार सिंह, शिव बहादुर पांडेय आदि ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version