चाइनीज कंपनी की सड़क में जोड़ ………………….
ट्राइटेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एके नारायण ने बताया कि सिविल लाइन, कोइरपुरवा, नयी बाजार तथा कब्रिस्तान तक की तोड़ी गयी सड़क बना ली गयी है. जबकि, टीचर कॉलोनी, नाथ बाबा मंदिर, बाजार समिति के पास की सड़क का निर्माण होना बाकी है. कुल 95 किलोमीटर की सड़क उनके द्वारा बनायी जानी है, जिसमें 33 […]
ट्राइटेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एके नारायण ने बताया कि सिविल लाइन, कोइरपुरवा, नयी बाजार तथा कब्रिस्तान तक की तोड़ी गयी सड़क बना ली गयी है. जबकि, टीचर कॉलोनी, नाथ बाबा मंदिर, बाजार समिति के पास की सड़क का निर्माण होना बाकी है. कुल 95 किलोमीटर की सड़क उनके द्वारा बनायी जानी है, जिसमें 33 किलोमीटर सड़क बनायी जा चुकी है. कुल आधे दर्जन पीसीसी सड़कों को पाइप लाइन डालने के लिए उन्होंने तोड़ा है, जिसमें तीन किलोमीटर बना ली गयी है और तीन किलोमीटर में निर्माण कार्य किया जाना बाकी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बुडको की स्टिमेट के अनुसार ही काम कराया जाता है, जहां जितनी मोटी सड़क होती है उतनी मोटी सड़क ही ट्राइटेक की ओर से बनाये जाने का प्रावधान है. कहीं भी मोटाई से कम ढलाई नहीं की गयी है.