एमयू शाखा कार्यालय में कर्मचारियों का धरना जारी
संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के निष्कासित कर्मियों का धरना जारी है. धरना 11वें दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजकुमार ने बताया कि कर्मचारियों के अलमारी का ताला तोड़ कर सामान हटाने की कोशिश की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस में देने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप […]
संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के निष्कासित कर्मियों का धरना जारी है. धरना 11वें दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजकुमार ने बताया कि कर्मचारियों के अलमारी का ताला तोड़ कर सामान हटाने की कोशिश की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस में देने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ताला नहीं खोला गया. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत कर्मचारियों के हक को छिनने की कोशिश की जा रही है. पांच वर्षों तक हमें वेतन से दूर रखा और अब हमें मेहनताना देने के बजाये दुत्कार मिल रही है. धरना में राजकुमार, कुमार अवधेश सिंह, संजीव कुमार, शंभु कुमार, रेणु कुमार, रामबली, मनचन रविदास, मंटू कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.