इगुरुकुल की नयी शाखा खुली

पटनाइगुरुकुल की नयी शाखा का का उद्घाटन सोमवार को सगुना मोड़ में हुआ. इस दौरान स्टूडेंट्स ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षाविद् केदार नाथ पांडेय ने कहा कि इ गुरुकुल स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ बखूबी पढ़ा रहा है. सफलता के मूल मंत्र को भी पढ़ाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:02 PM

पटनाइगुरुकुल की नयी शाखा का का उद्घाटन सोमवार को सगुना मोड़ में हुआ. इस दौरान स्टूडेंट्स ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षाविद् केदार नाथ पांडेय ने कहा कि इ गुरुकुल स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ बखूबी पढ़ा रहा है. सफलता के मूल मंत्र को भी पढ़ाया जाता है. यह संस्थान क्लास रूम के शिक्षा के साथ, कंप्यूटर लैब, ऑनलाइन अभ्यास और लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था है. वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्र ने सफलता का मंत्र दिया. डॉ कुलानंद झा व कन्हैयाजी चौबे ने अपनी बात रखी व स्टूडेंट्स को बेहतर पढ़ाई का तरीका भी बताया. मुख्य निदेशिका ज्योत्सना मिश्र ने बताया कि संस्थान के स्टूडेंट्स लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. मुख्य निदेशक इ संजय शरण मिश्र ने कहा कि इगुरुकुल न केवल संपन्न बच्चों का मार्गदर्शक है व प्रतिवर्ष पांच आर्थिक रुप से कमजोर स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराता है. दस किसान व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बच्चों को 50 प्रतिशत तक तक छूट तथा 30 प्रतिशत तक छात्रवृति प्रदान करता है.

Next Article

Exit mobile version