स्वतंत्रता सेनानियों का सपना नहीं हुआ पूरा

पटनाराजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में आजादी के बाद भारत में कुछ प्रगति हुयी है, लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं हुआ है. गरीबों की स्थिति चिंता का विषय है. देश में आर्थिक विषमता बढ़ रही है. यह बातें सोमवार को जेएनयू के प्रो आनंद कुमार ने कही. वह पटना कॉलेज में ‘क्या जनतंत्र सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:02 PM

पटनाराजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में आजादी के बाद भारत में कुछ प्रगति हुयी है, लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं हुआ है. गरीबों की स्थिति चिंता का विषय है. देश में आर्थिक विषमता बढ़ रही है. यह बातें सोमवार को जेएनयू के प्रो आनंद कुमार ने कही. वह पटना कॉलेज में ‘क्या जनतंत्र सफल रहा है?’ विषय पर आयोजित सेमिनार पर व्याख्यान दे रहे थे. वरिष्ठ पत्रकार एनआर मेहंती ने कहा कि पड़ोसी देशों की तुलना में औपचारिक अर्थ में भारत में जनतंत्र सफल रहा है. जैसे चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं. लेकिन वास्तविक अर्थ में भारत में जनतंत्र सफल नहीं रहा है. राजनीतिक व्यवस्था भ्रष्ट हो चुकी है. पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आर्थिक क्षेत्र में जनतंत्र लाये बिना देश में जनतंत्र सफल नहीं हो सकता है. जनतंत्र को मजबूत करने में छात्रों, युवाओं तथा बुद्घिजीवियों की भूमिका पर जोर दिया. मौके पर स्टूडेंट्स व टीचर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version