एनएसएस का सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू
पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ. पहले दिन एनएसएस द्वारा किये गये काम व आगे की योजना पर चर्चा हुई. कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि एनएसएस द्वारा किये गये काम प्रेरणाश्रोत है. वहीं सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिता […]
पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ. पहले दिन एनएसएस द्वारा किये गये काम व आगे की योजना पर चर्चा हुई. कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि एनएसएस द्वारा किये गये काम प्रेरणाश्रोत है. वहीं सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. स्टूडेंट्स सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरु करने का प्रयास करेंगे. वहीं 20 दिसंबर को कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रो जैनेंद्र कुमार, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ रामायण प्रसाद, डॉ सलोनी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जयमंगल देव व एनएसस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृति और डॉ मनोज कुमार के अलावा एनएसएस के सभी सदस्य मौजूद थे.