ग्राम पंचायत में रहेंगी पंजियां,सं

संवाददाता,पटनाग्राम पंचायत के सचिवों को पंचायत की पंजियों को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पंचायत की सभी पंजियां ग्राम पंचायत के मुख्यालय में रहेंगी. किसी भी परिस्थिति में ग्राम पंचायत के दस्तावेज को पंचायत सचिव अपने निजी आवास या पंचायत कार्यालय से अलग किसी भी स्थान पर नहीं रखेंगे. अगर ऐसा होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

संवाददाता,पटनाग्राम पंचायत के सचिवों को पंचायत की पंजियों को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पंचायत की सभी पंजियां ग्राम पंचायत के मुख्यालय में रहेंगी. किसी भी परिस्थिति में ग्राम पंचायत के दस्तावेज को पंचायत सचिव अपने निजी आवास या पंचायत कार्यालय से अलग किसी भी स्थान पर नहीं रखेंगे. अगर ऐसा होता है,तो संबंधित जिलाधिकारी पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई करेंगे. ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है. सभी कर्तव्यों का निबटारा भी कार्यालय में ही करेंगे. पंचायत सचिवों को कार्यालय समय के दौरान नियमित रूप से पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. साथ ही मुखिया के निर्देश के अधीन कार्य करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त,डीएम,डीडीसी और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसका पालन सख्ती से करें. उच्च न्यायालय ने पंचायतों में असंतोषजनक व्यवस्था पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.

Next Article

Exit mobile version