विधायक पर जानलेवा हमले की राजद ने की निंदा
पटना. बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव के ऊपर हुए जानलेवा हमले की राजद ने कड़े शब्दों में निंदा की है. बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, महासचिव भाई अरुण कुमार, वासुदेव यादव, सचिव शशि रंजन, पप्पू व ई रवींद्र यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री व राजद विधायक पर […]
पटना. बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव के ऊपर हुए जानलेवा हमले की राजद ने कड़े शब्दों में निंदा की है. बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, महासचिव भाई अरुण कुमार, वासुदेव यादव, सचिव शशि रंजन, पप्पू व ई रवींद्र यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री व राजद विधायक पर हुए जानलेवा हमले तथा उन पर खौलता तेल फेंके जाने की जघन्य व अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जायें कम है. राजद नेताओं ने हमले में शामिल सभी लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी घटना को तूल देकर विधायक पर खौलता तेल फेंकना कहीं-न-कहीं एक साजिश है.