दो दर्जन से अधिक आइएएस अफसरों को मिलेगी प्रोन्नति-सं

प्रोन्नति समिति की बैठक में नाम तयसंवाददाता, पटनाआइएएस अफसरों के प्रोमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधान सचिव, सचिव और सचिव विशेष सचिव में प्रोन्नति के लिए अधिकारियों के नाम तय किये गये. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1990 बैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

प्रोन्नति समिति की बैठक में नाम तयसंवाददाता, पटनाआइएएस अफसरों के प्रोमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधान सचिव, सचिव और सचिव विशेष सचिव में प्रोन्नति के लिए अधिकारियों के नाम तय किये गये. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1990 बैच के छह अधिकारियों का चयन प्रधान सचिव में प्रोन्नति के लिए किया गया है. लेकिन, इस बैच के अधिकतर अधिकारी बिहार से बाहर तैनात हैं. ऐसे में उन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी जायेगी. राज्य में तैनात इस बैच के संजय कुमार समेत दो को प्रधान सचिव में प्रोन्नति मिल सकती है. सचिव पद पर प्रोन्नति के लिए 1999 बैच के छह अधिकारियों का चयन किया गया है, जबकि विशेष सचिव में प्रोन्नति के लिए 2002 बैच के 11 आइएएस अधिकारियों के नाम तय किये गये हैं. अधिकारी ने बताया कि संयुक्त सचिव के पद पर 2001 बैच के और अपर सचिव में प्रोन्नति के नये 2006 बैच के सभी आइएएस का नाम तय किया गया है. संयुक्त सचिव और अपर सचिव में प्रोन्नति के लिए इन पदाधिकारियों को अनिवार्य प्रशिक्षण और परीक्षा देने के बाद अधिसूचना जारी कर प्रोन्नति दी जायेगी. प्रोन्नति एक जनवरी से प्रभावी होगी.

Next Article

Exit mobile version