गिरती साख से भाजपा में छटपटाहट : निहोरा प्रसाद,सं
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा की गिरती साख से भाजपा नेता सुशील मोदी व नंद किशोर यादव छटपटा रहे हैं. इसलिए मनगढ़ंत व तथ्यहीन सवाल उठा रहे हैं. नीतीश कुमार पर नये सवालों को गढ़ कर घबराहट में उन पर हमला किया जा रहा है. दोनों नेताओं का […]
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा की गिरती साख से भाजपा नेता सुशील मोदी व नंद किशोर यादव छटपटा रहे हैं. इसलिए मनगढ़ंत व तथ्यहीन सवाल उठा रहे हैं. नीतीश कुमार पर नये सवालों को गढ़ कर घबराहट में उन पर हमला किया जा रहा है. दोनों नेताओं का कद इतना बड़ा नहीं है कि नीतीश कुमार को छू सके. आज जो भी दोनों नेताओं के कद में थोड़ा इजाफा हुआ है नीतीश कुमार के कारण ही हुआ है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने सूबे में अच्छा माहौल बनाया है. आज भी उनके रास्ते पर बिहार चल रहा है और आने वाले दिनों में भी इसी रास्ते पर चलेगा. बिहार की अच्छी छवि पर भाजपा तुषारपात करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में किये गये वादे भले ही पूरा ना किये गये हो पर नये-नये झूठे वादे किये जा रहे हैं.