अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सक
आर ब्लॉक पर दिया धरनासंवाददाता, पटना बिहार के 1544 आयुष चिकित्सक अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण एपीएचसी व पीएचसी में कुछ हद तक काम भी प्रभावित हुए हैं. हड़ताल पर गये चिकित्सकों ने सुबह से ही आर ब्लॉक पर […]
आर ब्लॉक पर दिया धरनासंवाददाता, पटना बिहार के 1544 आयुष चिकित्सक अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण एपीएचसी व पीएचसी में कुछ हद तक काम भी प्रभावित हुए हैं. हड़ताल पर गये चिकित्सकों ने सुबह से ही आर ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन दिया. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की कोर कमेटी के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत पाठक ने कहा कि सरकार हमारी मांग को लेकर गंभीर नहीं हैं. जब भी हम अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की बात करते हैं, तो सरकार के प्रतिनिधि हमें मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन देकर हड़ताल को खत्म करा देते हैं. उन्होंने ने कहा कि हमलोग अपनी हड़ताल सात नवंबर से ही करनेवाले थे, लेकिन सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल वापस हुआ था. लेकिन, इस बार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जायेगी, हम हड़ताल पर रहेंगे. धरना प्रदर्शन में डॉ आशुतोष कुमार, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ एसए कादरी, डॉ हरेंद्र , डॉ दीपांकर किशोर रंजन, डॉ कमल किशोर, डॉ अजय लाल, डॉ संत कुमार, डॉ जेके मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. यह हैं मांग – अनुबंध पर बहाल 1544 आयुष चिकित्सक की सेवा बिना शर्त नियमित की जाये. – सेवा नियमित करनेवाली नियमावली को एलोपैथ के अनुरूप रखा जाये. – मानदेय विसंगति को दूर किया जाये. कोट आयुष चिकित्सक पटना जिला में एपीएचसी पर हैं, लेकिन उनके हड़ताल पर जाने से काम बाधित हुआ हो, ऐसी कोई सूचना अभी तक नहीं मिली हैं. डॉ केके मिश्रा, सिविल सर्जन
