रेलवे ने एक माह में 16 हजार को पकड़ा-सं
पटना. पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा विभाग ने नवंबर में विभिन्न अवांछित गतिविधियों में संलिप्त 16743 लोगों को हिरासत में लेकर उन पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उनसे जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. पकड़े जानेवालों में बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 13,823 थी. बेटिकट यात्रा में 13823, अवैध […]
पटना. पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा विभाग ने नवंबर में विभिन्न अवांछित गतिविधियों में संलिप्त 16743 लोगों को हिरासत में लेकर उन पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उनसे जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. पकड़े जानेवालों में बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 13,823 थी. बेटिकट यात्रा में 13823, अवैध रूप से जंजीर खींचने में 368, टिकट की दलाली में तीन, 300 अवैध वेंडरों, रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार में 555, अनधिकृत रूप से रेल परिसर में विचरण करने में 342, दूसरे यात्रियों की आरक्षित सीट पर कब्जा करने में270, बंद रेलवे गुमटी को खुलवाने/तोड़ने में 8, रेल परिसर में धूम्रपान करने में 259 व आरक्षित कोच में यात्रा करने में 765 लोगों को पकड़ा गया.