तीन दिन बाद जेट एयरवेज की खराब सुधरी-सं
पटना. पटना एयरपोर्ट से कोलकाता जानेवाले जेट के विमान (9 डब्ल्यू 2685) ने तीन दिन बाद सोमवार को उड़ान भरी. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान का हाइड्रोलिक सर्वो एग्जलेटर खराब हो गया था. यह सिस्टम विमान के ऑटोमेटिक मेन कंट्रोल सिस्टम को संचालित करता है. इससे विमान उड़ान के समय कंट्रोल में रहता है. कनाडा […]
पटना. पटना एयरपोर्ट से कोलकाता जानेवाले जेट के विमान (9 डब्ल्यू 2685) ने तीन दिन बाद सोमवार को उड़ान भरी. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान का हाइड्रोलिक सर्वो एग्जलेटर खराब हो गया था. यह सिस्टम विमान के ऑटोमेटिक मेन कंट्रोल सिस्टम को संचालित करता है. इससे विमान उड़ान के समय कंट्रोल में रहता है. कनाडा से पार्ट्स मंगाये जाने के बाद खराबी सही हुई और तीन दिन बाद विमान ने उड़ान भरी. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इंजीनियरों व तकनीशियनों की टीम की मौजूदगी में विमान को भेजा गया. कोलकाता एयरपोर्ट से भी टीम की देखरेख में विमान पटना के लिए भेजा गया.