पेट्रोल-डीजल दो रुपये सस्ते

नयी दिल्ली/पटना : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतंे पांच साल के निचले स्तर पर आने के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम मंे दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी. नयी दरंे सोमवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी हैं. पटना में पेट्रोल 2.07 और डीजल 2.06 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

नयी दिल्ली/पटना : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतंे पांच साल के निचले स्तर पर आने के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम मंे दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी. नयी दरंे सोमवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी हैं. पटना में पेट्रोल 2.07 और डीजल 2.06 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अगस्त के बाद से यह पेट्रोल कीमत मंे लगातार आठवीं कटौती है. अक्तूबर के बाद से डीजल के दाम चार बार घटाये गये हैं. पेट्रोल, डीजल कीमतांे मंे यह कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन सरकार ने कच्चे तेल के दाम 62.37 डॉलर प्रति बैरल पर आने के बीच पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.25 रपये लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क एक रुपये लीटर बढ़ा दिया, ताकि बढ़ते राजकोषीय घाटे से निबटा जा सके. इससे पहले उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. जून मंे कच्चा तेल 115 डॉलर प्रति बैरल था.पटना में कीमतेंउत्पादपहलेअबघटापेट्रोल 70.5868.512.07 रुडीजल57.1855.122.06

Next Article

Exit mobile version