पीए पद से हटाये गये सीएम के दामाद ने कहा, सीएम हाउस के बाहर रहें या अंदर, काम करते रहेंगे

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी जनता दरबार में पहुंचे. मुख्यमंत्री के पीए के पद से इस्तीफा देने के लंबे अरसे के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया था, उस समय परिवार का डेफिनेशन अलग था. इसे डिफाइन नहीं किया गया था, लेकिन अब इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:03 AM

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी जनता दरबार में पहुंचे. मुख्यमंत्री के पीए के पद से इस्तीफा देने के लंबे अरसे के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया था, उस समय परिवार का डेफिनेशन अलग था. इसे डिफाइन नहीं किया गया था, लेकिन अब इसे नये सिरे से डिफाइन कर दिया गया है. इसलिए फिर से स्पेस बने या न बने, वह काम करते रहेंगे. पहले जैसा काम करते रहे थे, वैसे ही आगे भी करते रहेंगे. सीएम हाउस के अंदर रहें या बाहर, परिवार के सदस्य के रूप में या फिर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे.

एक सवाल के जवाब में देवेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें या न चाहें, उनका उनके साथ रिश्ता बना हुआ है. हम काम करें या न करें फिर भी उनके साथ हैं. राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए उनका अलग सोच है. वे राजनीति में तो हैं, लेकिन समय आयेगा तो देखेंगे. जनता दरबार वह अटेंड नहीं करते, लेकिन आये हैं. क्षेत्र के लोग हो या फिर जो भी, उनके पास मदद के लिए आते हैं. उनकी ओर से जितना होता है, वे मदद करते हैं. उधर, मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या वे फिर से अपने दामाद को अपना पीए बनायेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर बाद में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि वह फिर से पीए बनें.

Next Article

Exit mobile version