बीमार बच्चों की मदद करना चाहते हैं जॉन
अभिनेता-फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह कैंसर पीडि़त अभावग्रस्त बच्चों के लिए एक अस्पताल शुरू कर अपनी मां की इच्छा पूरी करना चाहते हैं. जॉन की मां लंबे अर्से से धर्मार्थ संबंधी कार्यों विशेषकर कैंसर रोगियों की मदद के कार्यों से जुड़ी हुई हैं. जॉन ने कहा, ‘मेरी मां पिछले 15-17 साल […]
अभिनेता-फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह कैंसर पीडि़त अभावग्रस्त बच्चों के लिए एक अस्पताल शुरू कर अपनी मां की इच्छा पूरी करना चाहते हैं. जॉन की मां लंबे अर्से से धर्मार्थ संबंधी कार्यों विशेषकर कैंसर रोगियों की मदद के कार्यों से जुड़ी हुई हैं. जॉन ने कहा, ‘मेरी मां पिछले 15-17 साल से कैंसर पीडि़त बच्चों की देखभाल कर रही हैं. उनका सपना है कि वह अपना अस्पताल शुरू कर सकें, जहां कैंसर का इलाज कराने में असमर्थ बच्चों का इलाज किया जा सके.’ 41 वर्षीय जॉन ने यहां सोमवार को अभावग्रस्त और कैंसर पीडि़त बच्चों के लिए एक क्रि समस कार्यक्र म आयोजित किया और कहा, ‘अगर मेक-अ-विश फाउंडेशन या चैरिटीज एंड फाउंडेशन या अमेजन भी साथ आ जाये और इस नेक काम में मदद दे, तो यह बढि़या होगा.’