जांच आयोग की रिपोर्ट की हो समीक्षा: भाकपा,सं

— मधुबनी गोली कांड संवाददाता,पटना मधुबनी गोली कांड की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पर भाकपा ने असंतोष जताया है. भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार से आयोग की रिपोर्ट की फिर से समीक्षा की मांग की है. मंगलवार को भाकपा के राज्य सचिव ने आयोग की रिपोर्ट पर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:02 PM

— मधुबनी गोली कांड संवाददाता,पटना मधुबनी गोली कांड की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पर भाकपा ने असंतोष जताया है. भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार से आयोग की रिपोर्ट की फिर से समीक्षा की मांग की है. मंगलवार को भाकपा के राज्य सचिव ने आयोग की रिपोर्ट पर कहा है कि आयोग ने घटना से जुड़े तथ्यों को नजर अंदाज किया है. न्याय मांगने वालों को न्याय नहीं दिया गया. आयोग ने दोषी पुलिस पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों का बचाव किया है. घटना को ले कर अनुचित रूप से फंसाये गये लोगों को भी न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा है कि आयोग ने खुद स्वीकार किया है कि मृत युवक की सिर कटी लाश का दावा करने वाली क्षेमा देवी को लाश नहीं देना प्रशासन की गलती थी. सच्चाई को स्वीकार करने के बावजूद आयोग ने अपनी रिपोर्ट में प्रशासन को दंडित करने की कोई सिफारिश नहीं की. उन्होंने कहा कि दावा करने वाले अभिभावकों को लाश नहीं सौंपे जाने के कारण ही जनाक्रोश फूटा था. किसी राजनीतिक दल ने जनाक्रोश को हवा नहीं दी थी.आयोग की रिपोर्ट में जनाक्रोश बढ़ाने में राजनीतिक दलों की संलिप्तता क ी चर्चा पर भी उन्होंने आपत्ति की है.

Next Article

Exit mobile version