भाजपा के घोषणापत्र में बालिका शिक्षा को जगह क्यों नहीं

सुशील मोदी से 15वां सवालसंवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राज्य में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को कम आंक रहे हैं. हाइस्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर सवाल खड़ा करना उनकी इस योजना के प्रति अगंभीर होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:02 PM

सुशील मोदी से 15वां सवालसंवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राज्य में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को कम आंक रहे हैं. हाइस्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर सवाल खड़ा करना उनकी इस योजना के प्रति अगंभीर होने का द्योतक है. सरकार शीघ्र ही सैनिटरी नैपकीन वितरण की योजना आरंभ करने जा रही है. उन्होंने 15वें सवाल में मोदी से पूछा है कि भाजपा के घोषणापत्र में बालिका शिक्षा नीरज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, नि:शुल्क शिक्षा योजना को आरंभ कर राज्य में मौन क्रांति का आगाज किया है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां बिहार में बिहार की बेटियों का घर से निकलना दुश्वार था, वहीं गांव की बेटियां साइकिल पर चढ़ कर कानून के राज में विद्यालय सहित अपने पारिवारिक दायित्व का निर्वहन कर रही हैं. वैसी स्थिति में विपक्ष के नेता सुशील मोदी को बालिका शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए सलाह देना चाहिए था न कि बेवजह आलोचना कर बढ़ते कदम को बाधित करने का प्रयास करना चाहिए था.

Next Article

Exit mobile version