दिन में रिक्शाचालक, रात में लुटेरा
पटना. दिन में रिक्शाचालक का काम और रात में लूटपाट करनेवाले शातिर मो काफिल (पाटलिपुत्र रोड नंबर एक निवासी) को श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने रेलवे लाइन पानी टंकी के पास पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इस इलाके में लूट की दो-तीन घटनाएं […]
पटना. दिन में रिक्शाचालक का काम और रात में लूटपाट करनेवाले शातिर मो काफिल (पाटलिपुत्र रोड नंबर एक निवासी) को श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने रेलवे लाइन पानी टंकी के पास पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इस इलाके में लूट की दो-तीन घटनाएं हो चुकी थीं, जिसके कारण पुलिस ने उस इलाके की निगरानी शुरू कर दी. इसी बीच मो काफिल के संलिप्त होने की जानकारी मिली. डीएसपी सचिवालय डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि इसने पूछताछ में कई घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है.