बमुपा में कई नेता शामिल
पटना: दूसरे दलों के कई नेताओं ने शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए समता पार्टी, राजद व रालोसपा के नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की. कुरसी बचाने में लगी सरकारपूर्व विधायक ने कहा कि बिहार की राजनीति चौराहे पर खड़ी है. एक साथ मिल कर […]
पटना: दूसरे दलों के कई नेताओं ने शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए समता पार्टी, राजद व रालोसपा के नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की.
कुरसी बचाने में लगी सरकार
पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार की राजनीति चौराहे पर खड़ी है. एक साथ मिल कर शासन करनेवाली पार्टी जदयू व भाजपा के लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं. सरकार कुरसी बचाने में लगी है. शासन-प्रशासन नियंत्रण के बाहर हो चुका है.
राज्य में नये विकल्प की जरूरत है, जो बमुपा ही दे सकती है. पार्टी में शामिल होनेवालों में शंकर प्रसाद, चंद्रदीप रजक, राजू यादव, राज कुमारी देवी, दशरथ पासवान, ददन चंद्रवंशी, शैलेंद्र पासवान, एनके रंजन, महेश ठाकुर, शोभा पासवान, डॉ डीएन सिंह, गजेंद्र पासवान, बालमुकुंद प्रसाद, रमेश कुमार चंद्रवंशी, शंभू कुमार शामिल हैं.