मांझी सरकार में दलितों पर बढ़ा अत्याचार : लोजपा,सं

संवाददाता,पटनापाली प्रखंड के मुंगीला गांव में बिंद जाति के चार लोगों की हत्या को लोजपा ने कानून-व्यवस्था के मोरचे पर मांझी सरकार की एक बड़ी विफलता बतायी है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जीतन राम मांझी के सात महीने के कार्यकाल में राज्य में अति पिछड़ों और खासकर दलितों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

संवाददाता,पटनापाली प्रखंड के मुंगीला गांव में बिंद जाति के चार लोगों की हत्या को लोजपा ने कानून-व्यवस्था के मोरचे पर मांझी सरकार की एक बड़ी विफलता बतायी है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जीतन राम मांझी के सात महीने के कार्यकाल में राज्य में अति पिछड़ों और खासकर दलितों पर अत्याचार की घटना में वृद्धि हुई है. लोजपा ने नरसंहार की घटना की जांच के लिए अपनी पार्टी की एक जांच टीम बनायी है, जो मुंगीला जा कर घटना की जांच करेगी. पारस ने सभी मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा तथा एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से की है. टीम का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा करेंगे जबकि टीम में विष्णु पासवान, उपेंद्र यादव, आनंद शंकर चंद्रवंशी, प्रतिमा पासवान व कामता प्रसाद चंद्रवंशी शामिल किये गये हैं. टीम रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सुपुर्द करेगी.

Next Article

Exit mobile version