वीडियो फुटेज में हत्यारों की तसवीर साफ नहीं,सं
— फॉलोअप– बैंककर्मी अमृतेश की हत्या का मामलासंवाददाता,पटना बैंककर्मी अमृतेश की हत्या मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने घर की जांच के बाद कुछ कागजात बरामद किये थे,लेकिन कागजात से भी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस अब यह आशंका जता रही है कि अगर अमृतेश नौकरी लगाने का काम […]
— फॉलोअप– बैंककर्मी अमृतेश की हत्या का मामलासंवाददाता,पटना बैंककर्मी अमृतेश की हत्या मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने घर की जांच के बाद कुछ कागजात बरामद किये थे,लेकिन कागजात से भी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस अब यह आशंका जता रही है कि अगर अमृतेश नौकरी लगाने का काम करता था,तो उसने लोगों से पैसा लेकर किसी को दिया होगा.सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अमृतेश के मामले में पुलिस ने राजेंद्र नगर गोलंबर व मीठापुर आरओबी पर लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाला था,लेकिन दोनों जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की पिक्चर क्वालिटी सही नहीं रहने के कारण अपराधियों की स्पष्ट तसवीर पुलिस को हाथ नहीं लगी. घटना के दिन अमृतेश पत्रकार नगर थाने के बी सिक्स स्थित आवास से निकले थे और राजेंद्र नगर गोलंबर गये थे. जहां कुछ देर रुकने के बाद एक व्यक्ति से उनकी बात हुई थी. इसके बाद अमृतेश वहां से चले गये. वह आदमी कौन था. इसकी पहचान सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से नहीं हो सकी है.