विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होगी 81 दिनों की छुट्टी

– नए वर्ष के लिए राज्यपाल ने बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए मंजूर किया अवकाशसंवाददाता, पटनाराज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए नव वर्ष 2015 के लिए अवकाश को मंजूरी दे दी है. नए साल में सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सालभर में 81 दिनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

– नए वर्ष के लिए राज्यपाल ने बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए मंजूर किया अवकाशसंवाददाता, पटनाराज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए नव वर्ष 2015 के लिए अवकाश को मंजूरी दे दी है. नए साल में सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सालभर में 81 दिनों की छुट्टी मिलेगी. यानी 81 दिन यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छुट्टी होगी. राज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस 81 दिनों की छुट्टी में रविवार को पड़ने वाली छुट्टी शामिल नहीं है. कई दिवस रविवार को भी पड़ रहे हैं. बिहार दिवस (22 मार्च), ईद (19 जुलाई), अनंत चर्तुशी (27 सितंबर) के अलावा दुर्गापूजा के सात दिन और दीपावली-छठ के 10 दिनों की छुट्टी में एक दिन रविवार भी पड़ रहा है. इससे कुछ दिवसों पर छुट्टियों का नुकसान होगा. वहीं, छह दिवस मसलन बसंत पंचमी, रामनवमी, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समेत अन्य दिवस शनिवार को पड़ रहे हैं. इससे इन अवसरों पर दो दिनों की छुट्टी मिल जायेगी. जबकि सोमवार को कम दिवस पड़ने से रविवार और सोमवार लगातार दो दिनों की छुट्टी का आनंद ज्यादा नहीं मिल सकेगा.इसके अनुसार, छुट्टी की शुरुआत पहली जनवरी से होगी. होली की छुट्टी तीन दिनों (4 से 6 मार्च) की होगी. बुधवार से शुक्रवार तक छुट्टी होगी, अगर शनिवार को एक दिन की छुट्टी ले लेते हैं, तो पांच दिन (4 से 8 मार्च) होली के मजे उठा सकते हैं. दुर्गापूजा तथा मुहर्रम की छुट्टी 19 से 25 अक्टूबर, दीपावली-छठ की छुट्टी 9 से 19 नवंबर और क्रिसमस या बड़ा दिन की छुट्टी 24 से 31 दिसंबर तक होगी. सिर्फ शिक्षकों को लिए गरमी की छुट्टी 1 से 30 जून तक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version