भोरे में हार्डवेयर व्यवसायी से लूटपाट

दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजामयूपी से बकाया वसूली के लिए आये थे व्यवसायीगोपालगंज/भोरे. मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े भोरे के लखरावं बाग के समीप फायरिंग करते हुए यूपी के हार्डवेयर व्यवसायी से 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:03 PM

दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजामयूपी से बकाया वसूली के लिए आये थे व्यवसायीगोपालगंज/भोरे. मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े भोरे के लखरावं बाग के समीप फायरिंग करते हुए यूपी के हार्डवेयर व्यवसायी से 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गया. घटना के बाद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीं राज के हार्डवेयर व्यवसायी कमलेश प्रसाद अपनी गाड़ी से बकाया पैसा वसूलने कटेया आये थे. उनके साथ उनका ड्राइवर तमकुही का ही अब्बास भी था. दोनों कटेया पहुंचने के बाद वहां के हार्डवेयर व्यवसायी भगवान चौबे के यहां से पैसे लेकर थोड़ी देर रुकने के बाद मीरगंज के लिए चले. कटेया से ही दो पल्सर बाइकों पर सवार छह हथियारबंद अपराधी व्यवसायी का पीछा कर रहे थे. जैसे ही व्यवसायी की गाड़ी लखरांव बाग के समीप पावर सब स्टेशन के पास पहुंची कि अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने व्यवसायी को घेर लिया. उनके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे 40 हजार रुपये एवं बैग लूट लिये.

Next Article

Exit mobile version