पंचदेवरी में शिक्षक को बंधक बना भीषण डकैती, जांच मंे जुटी पुलिसपंचदेवरी. कटेया थाने के चक्रवान गांव में सोमवार की रात एक शिक्षक के घर भीषण डकैती हुई. घटना को अंजाम देने से पहले डकैतों ने गृहस्वामी को कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान डकैतों ने जेवर, नकद 30 हजार सहित करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली. मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने छानबीन के दौरान बगीचे से खाली बक्सा समेत कई सामान बरामद किये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जूनियर हाइस्कूल के प्रधानाचार्य संजय राय और इनके परिवार के सभी सदस्य सोमवार की रात अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच आधा दर्जन डकैत छत पर चढ़ गये. सभी डकैत सीढ़ी के सहारे घर में उतर आये. डकैतों ने शिक्षक के कमरे को बाहर से बंद कर लिया. इसके बाद मकान के एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत कीमती सामान को लूट कर फरार हो गये. इस बीच शिक्षक के हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये. तब तक डकैत भाग चुके थे. इधर, पीडि़त शिक्षक ने कटेया थाने में घटना की सूचना दी. क्या कहते हैं अधिकारी घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.महेंद्र कुमारथानाध्यक्ष, कटेया
BREAKING NEWS
डकैतों ने 10 लाख की संपत्ति लूटी
पंचदेवरी में शिक्षक को बंधक बना भीषण डकैती, जांच मंे जुटी पुलिसपंचदेवरी. कटेया थाने के चक्रवान गांव में सोमवार की रात एक शिक्षक के घर भीषण डकैती हुई. घटना को अंजाम देने से पहले डकैतों ने गृहस्वामी को कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान डकैतों ने जेवर, नकद 30 हजार सहित करीब 10 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement