19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से हिट लिस्ट जारी करने से प्रशासन ने किया इनकार

आइजी ने कहा, खुफिया रिपोर्ट में ऐेसी नहीं मिली है कोई जानकारीसीवान. मंडल कारा से हिट लिस्ट जारी होने की खुफिया रिपोर्ट को प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है. इसे तथ्यहीन बताते हुए आइजी मुजफ्फरपुर पारस नाथ ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई सूची हमें नहीं […]

आइजी ने कहा, खुफिया रिपोर्ट में ऐेसी नहीं मिली है कोई जानकारीसीवान. मंडल कारा से हिट लिस्ट जारी होने की खुफिया रिपोर्ट को प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है. इसे तथ्यहीन बताते हुए आइजी मुजफ्फरपुर पारस नाथ ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई सूची हमें नहीं मिली है. श्रीकांत व राजीव रोशन समेत अन्य 21 लोगों के नाम हिटलिस्ट में होने की सूचना के बाद प्रशासन ने आगे बढ़ कर इसे खारिज करते हुए पूरी तरह निराधार बताया है. हिट लिस्ट जारी होने की सूचना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम होने के बाद प्रशासन ने यह सफाई दी है.हाल के दिनों में श्रीकांत हत्याकांड के बाद से पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है. इस घटना के बाद भाजपा की मांग पर प्रशासन ने तीन पार्टी के नेताओं को सुरक्षा मुहैया करा दी है, जिसमें मुखिया प्रभुनाथ यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल व विनय सिंह शामिल हैं. इसके अलावा जेल में मिलनेवाले लोगों की जांच व छानबीन भी बढ़ा दी गयी है. इस दौरान उनकी फोटोग्राफी भी करायी जा रही है. इस बीच हत्या की योजना को लेकर जेल से हिट लिस्ट जारी होने की अफवाहों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने प्रथम दृष्टया ही इस तरह की किसी भी खुफिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.क्या कहते हैं अधिकारीजेल से किसी भी तरह की लिस्ट जारी होने की खुफिया एजेंसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है.हत्या की योजना के लिहाज से 23 लोगों की लिस्ट जारी होने की हमें कोई सूचना नहीं है.पारसनाथआइजी मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें