एनआइटी छात्र बाहर करने का मामला
लाइफ रिपोर्टर @ पटना- विचाराधीन छात्र को भी किया गया बाहर- एक विषय में नहीं क्लीयर था अंकएनआइटी पटना सेंटर से नॉट फिट फॉर टेक्निकल एजुकेशन मामले में एक नया रंग समाने आ गया है. एक छात्र मुकेश कुमार रवि को बाहर निकालने का मामला नये सिरे से सामने आ रहा है. एनआइटी प्रशासन के […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना- विचाराधीन छात्र को भी किया गया बाहर- एक विषय में नहीं क्लीयर था अंकएनआइटी पटना सेंटर से नॉट फिट फॉर टेक्निकल एजुकेशन मामले में एक नया रंग समाने आ गया है. एक छात्र मुकेश कुमार रवि को बाहर निकालने का मामला नये सिरे से सामने आ रहा है. एनआइटी प्रशासन के लिस्ट में शामिल नाम के बाबत छात्र मुकेश कुमार रवि का कहना है कि उसका एक सब्जेक्ट में अंक क्लीयर नहीं हुआ है और वह पूरा मामला अभी भी एनआइटी प्रशासन के पास है. इस हालत में उसका नाम इस सूची में कैसे शामिल किया जा सकता है? छात्र के मुताबिक उसे 28 अंक मिले हैं जबकि एनआइटी प्रशासन की तरफ से उसे 17 नंबर दिये जाने की सूचना है. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि यह मामला उनके कार्यकाल में नहीं हुआ है. अगर स्टूडेंट के पास आंकड़ों से जुड़ा कोई दस्तावेज है तो वह प्रस्तुत करे. एनआइटी प्रशासन जरूर देखेगा.