बैंककर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च,सं

संवाददाता,पटना एआइबीओसी,एआइबीओए, एआइएनबीओएफ एवं एनओबीओ के संयुक्त आह्वान पर बैंक अधिकारियों ने मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित डॉ स्वामीनंदन चौराहा से डाक बंगला चौराहा तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया. मार्च का नेतृत्व बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आइबीए की हठधर्मिता के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

संवाददाता,पटना एआइबीओसी,एआइबीओए, एआइएनबीओएफ एवं एनओबीओ के संयुक्त आह्वान पर बैंक अधिकारियों ने मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित डॉ स्वामीनंदन चौराहा से डाक बंगला चौराहा तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया. मार्च का नेतृत्व बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आइबीए की हठधर्मिता के कारण आज बैंक कर्मी के वेतन निर्धारण का मामला अटका हुआ है. मार्च में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन,बिहार इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण, केनरा बैंक के केएस सिंह,एके दास,अनिल कुमार,डीएन पांडेय,पीएनबी के डॉ कुमार अरविंद,यूनियन बैंक के प्रिय रंजन कुमार,यूको बैंक के हुसैन अहमद,पीके प्रसाद,बैंक ऑफ इंडिया के विनय कुमार मिश्रा,राजेश कुमार सिंह,ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा, गणेश पांडे, प्रियंका कुमारी व मंजूषा मुकुंद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version