Loading election data...

सूबे में लूट की छूट : मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में लूट की छूट है. इससे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कोई लेना-देना नहीं है. विधानमंडल सत्र में दवा और शराब घोटाले को मुद्दा बनाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब नहीं देती है. जदयू प्रवक्ता ने कह दिया कि दवा निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:42 AM

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में लूट की छूट है. इससे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कोई लेना-देना नहीं है. विधानमंडल सत्र में दवा और शराब घोटाले को मुद्दा बनाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब नहीं देती है.

जदयू प्रवक्ता ने कह दिया कि दवा निगम के एमडी प्रवीण किशोर को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन वह काम कर रहा है. इसी सरकार ने ईमानदार अधिकारी कुलदीप नारायण को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर शराब आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद का भी रेकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू तो चारा घोटाला के बाद सावधान हो गये थे. मौके पर पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा,पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता और भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा मौजूद थे.

आज जायेंगे गया

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में मंगलवार को गया में सत्ताधारी दल राजद,जदयू और कांग्रेस ने बंद का आयोजन किया. बंद के दौरान दुकानों को जबरन बंद कराया गया और तोड़फोड़ की गयी. घटना से साबित हो गया है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के हाथ मिलाने के बाद राजद के दबंग व बाहुबलियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. उन्होंने कहा कि वह बुधवार को गया जायेंगे. वहां तिलकुट व्यवसायी से मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ के मामले में घटना स्थल का मुआयना और जांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version