शहर में ले केक मिक्सिंग का मजा
लाइफ रिपोर्टर@पटनाक्रिसमस और न्यू इयर का असर ना सिर्फ मार्केट और घर में नहीं बल्कि शहर के होटल में भी देखा जा रहा है. इसलिए लोगों के लिए होटल में भी कई तरह की तैयारियां की जा रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला होटल द पनाश में, जहां बुधवार को केक मिक्सिंग समारोह […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाक्रिसमस और न्यू इयर का असर ना सिर्फ मार्केट और घर में नहीं बल्कि शहर के होटल में भी देखा जा रहा है. इसलिए लोगों के लिए होटल में भी कई तरह की तैयारियां की जा रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला होटल द पनाश में, जहां बुधवार को केक मिक्सिंग समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर होटल के मैनेजर प्रणव कुमार कहते हैं कि ठंड और होली डे के अवसर पर सभी लोग पार्टी के मूड में होते हैं. इसलिए लोगों के मूड को और बेहतर बनाने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है, जो पटना में पहली बार हो रही है. यहां होटल के शेफ सौम्या मुखर्जी ने बताया कि न्यू इयर और क्रिसमस में लोगों को सभी डिश के अलावा केक काफी पसंद आता है. इसलिए उनके लिए खास तैयारी रखी गयी है. 17 से 31 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रमकेक मिक्सिंग का यह समारोह 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें लोगों को हर दिन कई तरह की स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. शेफ ने बताया कि यह केक थोड़ा खास है, जिसमें अभी से ड्राइ फ्रूट्स में अखरोट, काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम,सॉस के अलावा भी कई चीजें मिलायी गयी है. इसे मिलाने के बाद 6 दिन रखा जायेगा, जिसे केक के रूप में 24 दिसंबर की रात को बनाया जायेगा. इसके अलावा इस समारोह के दौरान लोगों को कई शहरों के स्पेशल डिश और स्पेशल सलाद खिलाया जा रहा है.