25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : तीन घंटे में 23 एमएम बारिश, कई जगह सड़क पर दो फुट तक पानी

पटना में शनिवार की दोपहर तीन घंटे में 23.4 एमएएम बारिश हुई, जिससे शहर में कई जगह सड़कों पर एक से दो फुट तक भी था. हालांकि अधिकतर जगहों से दो से चार घंटे में पानी निकल गया.

संवाददाता, पटना

शनिवार की दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक तीन घंटे में 23.4 एमएएम बारिश हुई, जिससे शहर में कई जगह सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी लग गया. निचले क्षेत्राें में कहीं-कहीं यह दो फुट तक भी था. अधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों में रामगुलाम चौक समेत गांधी मैदान सर्किल की चारों ओर का क्षेत्र शामिल थे. गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर दो फुट तक पानी था. अटल पथ के सर्विस लेन पर पानी टंकी डंपिंग यार्ड के सामने, अशोक राजपथ में कुल्हड़िया काॅम्प्लेक्स मोड़ और पीएमसीएच के गेट समेत कई जगह, राजीव नगर रोड नंबर 24, पटेल नगर मेन रोड, बोर्ड कॉलोनी और राजवंशी नगर, मीठापुर फ्लाइओवर के ऊपर गोलंबर की चारों ओर और किनारे, पाटलिपुत्र कॉलोनी में सांईं मंदिर के आसपास और करबिगहिया के कुछ क्षेत्र में पानी जमा हुआ. ऊपरी क्षेत्राें और ऐसी जगहों, जहां सड़क का लेवल सामान्य था, वहां से अधिकांश पानी दो से चार घंटे में निकल गया, लेकिन पटेल नगर और राजवंशी नगर जैसे कुछ निचले क्षेत्रों में देर रात तक पानी लगा रहा और धीरे-धीरे निकलता दिखा. बारिश के दौरान नगर निगम की टीम राजेंद्र नगर, मीठापुर, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाइपास, दीघा, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, एयरपोर्ट सहित कई निचले इलाकों में सक्रिय दिखी और क्यूआरटी के सदस्य चैंबर का ढक्कन हटाते दिखे.

सीसीटीवी व वॉकी टॉकी से मॉनीटरिंग :

बारिश शुरू होते ही सभी संप हाउस के वाटर लेवल की मॉनीटरिंग की जा रही है. पदाधिकारी सीसीटीवी व वॉकी-टॉकी से लगातार वाटर लेवल के इनलेट और आउटलेट की निगरानी करते दिखे. गौरतलब है कि पटना नगर निगम ने शहर के सभी संप हाउस पर तीनों पालियों में कर्मियों की तैनाती की है. साथ ही सभी अंचलों में मशीनों से जलनिकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध करवायी गयी है.

गंगा के दीघा घाट में जल स्तर बढ़ा, गांधी घाट में स्थिर :

नेपाल से पानी छोड़े जाने व हाल के दिनों में बारिश होने से नदियों में जल स्तर बढ़ने लगा है. दीघा घाट में गंगा नदी का जल स्तर 90 सेंटीमीटर बढ़ा है. शुक्रवार को यह 42.60 मीटर था, जो शनिवार को 43.50 मीटर हो गया. वहीं, गांधी घाट में गंगा नदी का जल स्तर स्थिर रहा. गांधी घाट पर शुक्रवार को यह 43.15 मीटर रहा. मनेर में जल स्तर 43.60 मीटर व हथिदह में 34.68 मीटर रहा. सभी जगहों पर जल स्तर खतरे के निशान से लगभग सात मीटर नीचे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें