बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में 23 ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्हें बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मदद दी गई थी. इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई थी.
टॉप 10 में भी दो अभ्यर्थी
BPSC परीक्षा में सफल हुए इन 23 अभ्यर्थियों में दो अभ्यर्थी क्रांति कुमारी और नीरज कुमार भी टॉप 10 में शामिल हैं. सफल अभ्यर्थियों में से 14 का चयन राजस्व सेवा, तीन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, दो जिला योजना पदाधिकारी, एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निर्वाचन पदाधिकारी, एक आपूर्ति निरीक्षक और एक प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर हुआ है. विभाग के मंत्री हरि सहनी और विभाग के सचिव मनोज कुमार ने इन सभी अभ्यर्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की है.
पीटी परीक्षा पास करने के बाद मिलती है मदद
वर्ष 2018-19 से संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं बीपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख और 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है. योजना का विस्तार करते हुए वर्ष 2024 से इसमें कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी शामिल की गई हैं, जिसके लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.
Also Read: Bihar में 600 पुलों का होगा निर्माण, सर्वे का काम जारी