बागियों ने दी लिखित गवाही, आज भी होगी बहस

अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह और सुरेश चंचल के मामले की हो रही है सुनवाईसंवाददाता, पटनाजदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. बुधवार को चारों बागी विधायकों ने लिखित रूप से अपनी गवाही विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट को सौंप दी. बागी विधायक अजीत कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह और सुरेश चंचल के मामले की हो रही है सुनवाईसंवाददाता, पटनाजदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. बुधवार को चारों बागी विधायकों ने लिखित रूप से अपनी गवाही विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट को सौंप दी. बागी विधायक अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह और सुरेश चंचल के अधिवक्ता शशिभूषण कुमार मंगलम ने अपना पक्ष रखा. शाम साढे चार बजे से आरंभ हुई सुनवाई दो घंटे तक चली. सुनवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बहस बीच में ही रोक दी और गुरुवार को फिर से बहस जारी रखने का निर्देश दिया. अब गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे से बागियों के अधिवक्ता उनके पक्ष में बहस करेंगे. सुनवाई में बागी विधायक अजीत कुमार, पूनम देवी व सुरेश चंचल उपस्थित थे, राजू सिंह किसी कारण वश सुनवाई में नहीं पहुंच सके. सुनवाई के बाद अजीत कुमार ने कहा कि चारों विधायकों ने अपना पक्ष लिखित रूप से विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. बहस शुरू हुई, लेकिन रोक दिया गया. अब आगे की कार्यवाही गुरुवार को होगी. वे लोग जो बात न्यायालय में रख रहे हैं वह नियम से अनुकूल रख रहे हैं. नहीं हो रही सार्थक बहस : श्रवण कुमार शिकायत कर्ता और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बागियों के अधिवक्ता ने बहस शुरू की है, लेकिन लंबी बहस की जा रही है. जिन विषयों की चर्चा करने की जरूरत नहीं है उसे भी लाया जा रहा है. सार्थक बहस नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अब स्पीकर कोर्ट को समझना है कि कार्यवाही कब तक चलेगी. न्यायालय में विलंब हो रहा है और समय की बरबादी हो रही है. इस मामले का ससमय निबटारा हो जाना चाहिए था. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Next Article

Exit mobile version