सात जनवरी से बैंकों में चरणवार हड़ताल
– 21-24 जनवरी को चार दिनों का हड़ताल – 16 मार्च 2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल – यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने की हड़ताल की घोषणासंवाददाता, पटना एक नवंबर 2012 से लंबित वेतन समझौते की मांग नहीं मानने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कड़ा रुख अपनाया है. मुंबई में बुधवार को बैंक संगठनों […]
– 21-24 जनवरी को चार दिनों का हड़ताल – 16 मार्च 2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल – यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने की हड़ताल की घोषणासंवाददाता, पटना एक नवंबर 2012 से लंबित वेतन समझौते की मांग नहीं मानने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कड़ा रुख अपनाया है. मुंबई में बुधवार को बैंक संगठनों की हुई बैठक में चरणवार हड़ताल करने की योजना बनायी गयी है. पहले सात जनवरी 2015 को देशव्यापी बैंक हड़ताल होगी. इसके बाद फिर 21 से 24 जनवरी 2015 को चार दिनों की देशव्यापी हड़ताल की जायेगी. फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद व बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव संजय तिवारी ने बताया कि इन हड़तालों के बाद भी सरकार की आंखें नहीं खुलती है, तो 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी और इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. दो से पांच दिसंबर को हुई थी हड़ताल : इसके पूर्व दो से पांच दिसंबर को अंचल वार हड़ताल हुई थी. जबकि इसके पूर्व 12 नवंबर को एक दिवसीय बैंक हड़ताल की गयी थी. 18 दिसंबर 2013 के बाद 10 व 11 फरवरी 2014 को भी हड़ताल हुई थी.