बोरे में बंद मिली किसान की क्षत-विक्षत लाश

सात नवंबर को अपहरण,11 को प्राथमिकी,16 दिसंबर को मिली लाशबिहारशरीफ (नालंदा). वेन थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के 35 वर्षीय युवा किसान विजेंद्र प्रसाद का अपहरण पिछले माह सात नवंबर को अपराधियों ने एक नाटकीय अंदाज में कर लिया था. घटना के चार दिन बाद अपहृत की पत्नी बैजंती सिन्हा के बयान पर दो नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

सात नवंबर को अपहरण,11 को प्राथमिकी,16 दिसंबर को मिली लाशबिहारशरीफ (नालंदा). वेन थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के 35 वर्षीय युवा किसान विजेंद्र प्रसाद का अपहरण पिछले माह सात नवंबर को अपराधियों ने एक नाटकीय अंदाज में कर लिया था. घटना के चार दिन बाद अपहृत की पत्नी बैजंती सिन्हा के बयान पर दो नामजद के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया. अंतत: 16 दिसंबर की सुबह अपहृत की लाश छबीलापुर थाना क्षेत्र के मिल्की पर गांव के समीप से क्षत-विक्षत हालत में बरामद कर ली गयी. अपराधियों द्वारा अपहृत की हत्या कर उसके शव को एक बोरे में बंद कर जमीन में दफन कर दिया गया था. शव की पहचान बोरे में मिले मृतक के कपड़े से की गयी. अपराधियों द्वारा बोरे में पत्थर व चूना डाला गया था. शव के साथ बोरे में मृतक की लुंगी व दूसरे कपड़े रखे गये थे. कहां से हुआ था अपहरणपिछले माह सात नवंबर को युवा किसान का अपहरण वेन थाना क्षेत्र के पैमार पुल के उपर से तब कर लिया गया था,जब वह किसी काम को लेकर घर से बाहर निकला था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पति के दो करीबी मित्रों विनोद व संजय को नामजद किया था. दोनों आरोपित वेन थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं.आवारा कुत्तों ने खोजा शव मंगलवार को जिस स्थान से मृतक का शव बरामद किया गया,वहां आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे. कुत्तों को मंडराता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद जमीन में दफन बोरे में बंद शव को निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version