फुलवारीशरीफ की खबर…सं / पेज 7

एटीएम का पासवर्ड पूछ हजारों रुपये निकालेफुलवारीशरीफ . हैलो मो शम्स बोल रहे हैं ..मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं . आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक हो गया है. जरा आप अपना खाता और एटीएम कार्ड का पासवर्ड बताइये. अगर आपको भी इस तरह का कॉल आये, तो सावधान हो जाएं. तत्काल अपने बैंक में जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

एटीएम का पासवर्ड पूछ हजारों रुपये निकालेफुलवारीशरीफ . हैलो मो शम्स बोल रहे हैं ..मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं . आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक हो गया है. जरा आप अपना खाता और एटीएम कार्ड का पासवर्ड बताइये. अगर आपको भी इस तरह का कॉल आये, तो सावधान हो जाएं. तत्काल अपने बैंक में जाकर या स्थानीय थाना से संपर्क करें, क्योंकि राजधानी के आसपास के इलाकों में इन दिनों भोले और सीधे-साधे लोगों से ठगी करने का सबसे आसान तरीका फर्जी बैंक अधिकारी बन कर अपराधियों ने करना शुरू कर दिया है. शातिर पहले लोगों से बैंक अधिकारी बन कर उनका एटीएम का पासवर्ड पूछते हैं और बाद में उनके खाते से रुपये की निकासी कर अंडर ग्राउंड हो जाते हैं. बुधवार को भी इसी तरह का मामला फुलवारीशरीफ निवासी मो शमस के साथ घटी. शम्स के मुताबिक इसके बाद उसने कॉल करनेवाले को अपना एटीम कार्ड का पासवर्ड नंबर बता दिया. इसके बाद जब बैंक से इस संबंध में जाकर पूछताछ की, तो बताया गया कि बैंक से इस तरह का कोई कॉल ही नहीं किया गया है, लेकिन हमारे खाते से 67 हजार रुपये की निकासी हो गयी. फुलवारीशरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version