पेशावर हमले को लेकर एसएसपी ने सभी थानों को किया अलर्ट

– थानों के माध्यम से स्कूल प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था के दिये गये निर्देश संवाददाता, पटना पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद पटना के तमाम थाना पुलिस को एसएसपी जितेंद्र राणा ने अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों के माध्यम से स्कूल प्रशासन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

– थानों के माध्यम से स्कूल प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था के दिये गये निर्देश संवाददाता, पटना पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद पटना के तमाम थाना पुलिस को एसएसपी जितेंद्र राणा ने अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों के माध्यम से स्कूल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने व गार्डों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को हर स्कूल के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती व लगातार गश्ती करने को कहा है. खास कर उस समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, जब बच्चे स्कूल आते हैं या फिर उनकी छुट्टी होने के बाद घर के लिए रवाना होते हैं. इतना ही नहीं, स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे में आये वीडियो फुटेज को सप्ताह में कम-से-कम एक बार जांच करने का निर्देश भी संबंधित थाना पुलिस को एसएसपी ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version